Kiran Mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -01-Jul-2023

प्रतियोगिता-

1-7-2023

एक डोर में सबको जो है बांधती हिन्दी है-

एक डोर में सबको जो है बांधती हिन्दी है

चमचम चमके आधा चन्द्रमा माथे की बिन्दी है

सबसे मीठी भाषा इसकी दिलों को जोड़ती ये

विश्व गुरू की राह पर भारत को ले जाती हिन्दी है

ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा विश्वास की धरोहर

सत्य के पथ से न हटने को सिखाती हिन्दी है

फूल सी खिलती और खुशबू सी बिखर जाती ये

ज्वाला बनकर दुश्मन को सबक सिखाती हिन्दी है

एकल पथ की पाहन मीत काटों से भी यारी करे

जीवन को हंसाती बहलाती गले लगाती हिन्दी है

स्वप्न यही हिन्दी फैले विश्व में सार्थक पैर पसारे

धूप आंच में जलकर भी निखरे भव्य प्रचंड हिन्दी है॥

किरण मिश्रा #निधि# आधे-अधूरे मिसरे/ प्रसिद्ध पंक्तियाँ

   13
6 Comments

सुन्दर सृजन

Reply

अदिति झा

17-Jul-2023 12:19 AM

Nice 👍🏼

Reply

Swati chourasia

03-Jul-2023 01:53 PM

बहुत खूब 👌

Reply